Headlines
Loading...
CGSOS ,10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम

CGSOS ,10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम

 

 CG पूरक परीक्षा रिजल्ट 2022: 10वीं में
 22.88% तो 12वीं में 42.36% छात्र ही पास, ऐसे देखें परिणाम…


छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल  (  CHHATTISGARH STATE OPEN SCHOOL, RAIPUR) द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 2022 (High School and Higher Secondary School Certificate Supplementary Examination 2022) का परीक्षा परिणाम आज शाम 5 बजे जारी कर दिया गया है।

कक्षा 10वीं का ऐसा रहा परिणाम

हाईस्कूल सर्टिफिकेट पूरक परीक्षा 10वीं वर्ष 2022 में कुल 30,149 लगभग परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 35,126 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से 19350 बालक तथा 15776 बालिकायें सम्मिलित हुई। इनमें से 35120 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 8036 है अर्थात् कुल 22.89 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। इनमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 25.51 तथा बालकों का प्रतिशत 20.73 है।


579 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

सम्मिलित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 579 है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 6178 है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1279 है। कुल 06 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये हैं। जिनमें 4 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गये है तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम बाद में घोषित किये जायेंगे।


यहां देख सकते है रिजल्ट

दिये गये लिंक पर जाय


 
      
  *   ऑफिशल वेबसाइट                क्लिक करें